
प्रधानमंत्री एवं बजरंग दल पर विवादित बयान का मामला, थाना सिविल लाइन्स में दी तहरीर
अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (छात्र सभा) अदनान हमीद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ थाना सिविल लाइन्स में एफआईआर दर्ज करवाई है।
वायरल वीडियो में अदनान हमीद द्वारा बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी संगठन को “आतंकवादी संगठन” बताए जाने और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व में दिए गए नारे “बटोगे तो काटोगे” को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करने को लेकर विहिप-बजरंग दल में आक्रोश व्याप्त है।
बजरंग दल महानगर संयोजक दीपक राजपूत के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन्स पहुंचे कार्यकर्ताओं ने लिखित तहरीर सौंपते हुए अदनान हमीद पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने और समाज में तनाव उत्पन्न करने का आरोप लगाया।
तहरीर में कहा गया है कि 26 मई को दोधपुर क्षेत्र से गुजरते समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया, जिसमें अदनान हमीद ने बजरंग दल को आतंकवादी संगठन की संज्ञा दी और अल्दादपुर में मांस जब्ती व उसके पश्चात हुई मारपीट की घटना को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया। साथ ही हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच वैमनस्य फैलाने वाले बयान दिए गए, जिससे अलीगढ़ शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।तहरीर में यह भी उल्लेख किया गया है कि अदनान हमीद ने एक विशेष वर्ग के लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान कर प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास किया है। साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लूट और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जो पुलिस जांच का विषय है, लेकिन इस प्रकार के भड़काऊ बयान से वातावरण गर्म हो गया है।इस अवसर पर बजरंग दल के महानगर गौरक्षा प्रमुख करण चौधरी, आज़ाद प्रखंड संयोजक भूपेंद्र सिंह, हरेंद्र, राहुल कुमार, राहुल पंडित, योगेश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रार्थना पत्र की पुष्टि हेड कांस्टेबल विवेक कुमार द्वारा प्रमाणित रूप से की गई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है।