
अलीगढ़।मानसून से पहले शहर के परम्परागत जलभराव बिंदुओं पर त्वरित जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक में इन मुख्य बिंदुओं पर निर्णय लिये गये—
क्षमता वृद्धि : शाहजमाल, गूलर रोड व छर्रा अड्डा पम्पिंग स्टेशनों पर अतिरिक्त 50 एचपी पम्पसैट लगेंगे।
तैयार उपकरण : कुल 31 पम्पिंग स्टेशन, 28 मोबाइल पम्पसैट व 7 जेटिंग मशीनें ‘एक्टिव मोड’ में रहेंगी।
जल भंडारण : शक्तिनगर, गूलर रोड व नई बस्ती पोखर को बारिश शुरू होते ही तत्काल खोलने के आदेश।
नाले–नालियों की सफाई : तलीझाड़ एवं सीवर लाइन सफाई का काम युद्धस्तर पर; पुश्तों की मजबूती के लिए अभी से मिट्टी-बालू की बोरियां जमा।
नगर आयुक्त ने खैर रोड, भुजपुरा बाइपास, कासिमनगर, रावणटीला, विकास नगर सहित जलभराव-सम्भावित इलाकों में मोबाइल पम्पसैट तैनात रखने के निर्देश दिये। सभी क्लस्टर प्रभारी एवं स्वच्छता निरीक्षक प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे।
श्री मीणा ने आश्वस्त किया, “इस बार परम्परागत जलभराव क्षेत्रों में पानी निकासी का समय न्यूनतम रहेगा।”