होटल बना अपराध का अड्डा, बिना सत्यापन दिलाया कमरा, युवती से दुष्कर्म

अलीगढ़। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मालगोदम स्थित राजमहल होटल में युवती से दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात ने होटल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जनपद के मऊखेड़ा पहासू निवासी मित्तल कुमार ने अलीगढ़ की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर होटल में बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया। घटना तीन अप्रैल की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही युवती का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है।

होटल प्रबंधन की लापरवाही उजागर

होटल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, युवक और युवती ने पहचान पत्र जमा किए थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उनके दस्तावेजों का उचित सत्यापन किया गया था या नहीं। इसके अलावा, होटल द्वारा स्थानीय थाने को भी कोई सूचना नहीं दी गई, जो कि होटल संचालन नियमावली का उल्लंघन माना जाता है।

स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने घटना को गंभीर मानते हुए होटल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और होटल प्रबंधन की भूमिका को भी संदेह के घेरे में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *