
अलीगढ़। कांग्रेस पार्टी के जयगंज कैंप कार्यालय पर बाबू जगजीवन राम, निषादराज गुह तथा सम्राट अशोक मौर्य की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव सागर सिंह तोमर ने कहा कि ये तीनों महापुरुष समाज में समानता, सेवा और सत्य के प्रतीक हैं। बाबू जगजीवन राम ने वंचितों व दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।
जिला महामंत्री कैलाश गौतम ने कहा कि सम्राट अशोक अखंड भारत के निर्माता और मौर्य साम्राज्य के गौरवशाली नायक रहे। उन्होंने शिक्षा और न्याय पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विमल किशोर, एडवोकेट शुभम कुमार, एडवोकेट अंकुश कुमार, सोनी राज, कपिल कुमार, आकाश कुमार, सचिन कुमार, राहुल कुमार, गौरव प्रधान, रविंद्र कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।