
अलीगढ़। थाना अतरौली पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर चोर अंकित पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम नरौना आकापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल (UP81CL1067) बरामद की गई।
गिरफ्तारी बरला रोड ग्राम चैण्डौली गेट के पास, हरिसिंह की समाधि के पास खेतों की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार, कांस्टेबल शंकर चाहर व राकेश शर्मा शामिल रहे।