
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव पंचायतीराज राजेश कुमार त्यागी ने शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी के ग्राम धनसारी में पंचायत भवन, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, जल जीवन मिशन, सामुदायिक शौचालय व कूड़ा से कंचन केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सीएचसी छर्रा और विकासखण्ड कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा ग्राम सिंहावली में चौपाल लगाकर जनसुनवाई की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं की जमीनी हकीकत, लाभार्थियों की समस्याएं, व साफ-सफाई व जलापूर्ति की व्यवस्थाओं का गहराई से मूल्यांकन किया। मुख्य निरीक्षण बिंदु : पंचायत भवन एवं चौपाल – योजनाओं की समीक्षा व लाभार्थियों से संवाद।
आंगनबाड़ी केंद्र – बच्चों के वजन व लंबाई के रजिस्टर में गड़बड़ी पर सीडीपीओ को निर्देश, कार्यशैली पर सवाल।
विद्यालय – समर कैंप, ICT लैब का लोकार्पण, शौचालय में अव्यवस्थाओं पर नाराज़गी, बिजली लाइन शिफ्टिंग के निर्देश।
जल जीवन मिशन – 900 से अधिक कनेक्शन पूर्ण, जल सखियों से टेस्टिंग; परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
कूड़ा प्रबंधन केंद्र – 500 घरों से कूड़ा संग्रहण, ₹1.26 लाख शुल्क वसूल; अतिरिक्त वाहन की जरूरत जताई।
सीएचसी छर्रा – मातृ-शिशु यूनिट, ओपीडी, HIV डाटा, एंटी रैबीज टीकाकरण की समीक्षा; प्रसव व्यवस्थाओं पर संतोष।
निर्देश व सुझाव
विशेष सचिव ने अधिकारियों को आकांक्षी ब्लॉक में एफपीओ गठन, ऑर्गेनिक खेती, ओडीएफ प्लस व बिजली-पेयजल प्रोजेक्ट्स पर विशेष ध्यान देने को कहा।
उन्होंने कहा, “बिजली अब लग्जरी नहीं, मूलभूत आवश्यकता है, इसकी सतत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।”
निरीक्षण के दौरान डीडीओ आलोक आर्य, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, बीएसए राकेश सिंह, डीपीआरओ मो. राशिद सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।