दलित बारात पर हमले को लेकर राजनीतिक घमासान

सांसद रामजीलाल पीड़ितों से मिल बोले- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई, नहीं तो सड़क से संसद तक होगा संघर्ष

अलीगढ़ -अतरौली। काजिमाबाद गांव में दलित समाज की बारात पर हुए हमले को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने घटना को न केवल दुर्भाग्यपूर्ण, बल्कि सामाजिक टकराव का प्रतीक बताया और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

गौरतलब है कि यह घटना गुरुवार रात की है जब खुर्जा से आई एक दलित युवक की बारात काजिमाबाद पहुंची थी। आरोप है कि बारात में शामिल दूल्हे की गाड़ी गांव के एक बच्चे से मामूली टकरा गई, जिसके बाद लोधे समाज के कुछ दबंगों ने पहले ड्राइवर की पिटाई की, फिर दूल्हे व अन्य बारातियों पर हमला कर दिया। मारपीट के साथ-साथ लूटपाट की बात भी सामने आई है। हमले से अफरा-तफरी मच गई और बाराती जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए।

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सांसद सुमन ने कहा, “यह केवल जातीय हमला नहीं, बल्कि सामाजिक असमानता की जड़ें उजागर करता है। आज की पीढ़ी अन्याय को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। यह बाबा आदम का ज़माना नहीं रहा। अब हर वर्ग में सम्मान और अधिकार की चेतना है।” उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में टकराव और विघटन को बढ़ावा देती हैं, जिसे रोकना आवश्यक है।

राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले आम हो गए हैं। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। योगी सरकार का अपराधियों में न कोई खौफ है और न ही इकबाल। अगर पीड़ितों को जल्द न्याय नहीं मिला तो हम सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे।”

सांसद ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि समाज की सोच और मानसिकता में बदलाव लाना जरूरी है, ताकि सबको समान अधिकार और सम्मान मिल सके।

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि अब तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे पीड़ित पक्ष में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *