उड़ान अकादमी में ‘स्टूडेंट ऑफ द मंथ’ सम्मान समारोह और करियर काउंसलिंग सत्र

अलीगढ़ । शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था उड़ान अकादमी द्वारा शनिवार शाम को ‘स्टूडेंट ऑफ द मंथ पुरस्कार समारोह’ एवं करियर काउंसलिंग सत्र का भव्य आयोजन किया गया। अली अपार्टमेंट, ज़ोहराबाग़ में आयोजित इस समारोह में न केवल मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, बल्कि युवाओं को उनके भविष्य को लेकर उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की थीम “उत्कृष्टता का उत्सव, प्रेरणा की उड़ान” रही, जिसमें शिक्षा और करियर विकास को केंद्र में रखकर संवाद और सम्मान का सुंदर संगम देखा गया।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री असलम मेहदी (पूर्व मेडिकल लाइब्रेरियन, एएमयू) ने छात्रों को निरंतर अध्ययन और शोध के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “वर्तमान दौर में स्थायी सफलता उन्हीं को मिलती है जो ज्ञान के प्रति जिज्ञासु रहते हैं।”

विशिष्ट अतिथि इंजीनियर अब्दुल रऊफ (टीम हेड, ब्लैकबॉक्स, गुरुग्राम) ने तकनीकी क्षेत्र में संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बदलते दौर के साथ कदम मिलाकर चलने की प्रेरणा दी।
मुख्य वक्ता श्री असद अब्बास (PGT, दिल्ली पब्लिक स्कूल) ने करियर काउंसलिंग सत्र को संबोधित करते हुए छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर उपयोगी सुझाव दिए।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ‘स्टूडेंट ऑफ द मंथ’ पुरस्कार वितरण, जिसमें कक्षा 10वीं के छात्रों को उनकी मेहनत और प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया।
इस माह का प्रथम पुरस्कार यासिर इबाद (आएशा तरीन पब्लिक स्कूल) को प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय पुरस्कार अब्दुल हन्नान इब्राहिम (एबीके यूनियन हाई स्कूल, एएमयू अलीगढ़) को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जाहिद हुसैन, नादिर अब्बास, सरताज हुसैन, इमरान अली, शाहबाज़ ज़ैद, नदीम सर और मोहम्मद मेहदी जैसी जानी-मानी शख्सियतों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया। सभी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उड़ान अकादमी की इस पहल की सराहना की।

अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए अकादमी की भूमिका की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में उड़ान अकादमी की टीम ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा:

 “आओ प्रतिभा को सम्मान दें, और प्रेरणा की उड़ान भरें — क्योंकि हमारे लिए ‘आसमान भी सीमा नहीं है।'”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *